Friday, November 18, 2011

तुम्हारे ख़यालों के झूले पर मेरी सोच की पींगें...


मातम मनाऊं कि तुम्हें ना मेरी फिक्र, न ज़रूरत, ना चाहत या कि फ़ख्र करूं कि कुछ लम्हों को ही सही मगर तुमने मुझे टूट कर चाहा था और मैं मुतमईन हूं ये सोच कर कि उन चंद लम्हों में मेरे सिवा किसी का ख़याल तक नहीं आया था तुम्हें...

एक और शाम अपनी उदासी और तुम्हारी याद की date plan करने में बर्बाद कर दूं कि अब वो पल तुम्हें एक पल को भी याद नहीं आते या कि बगिया की चिडिया को उससे भी ज़्यादा चहक कर बताऊं कि कल रात तुम्हारा sms आया था. माने कि तुम मुझे नहीं भूले, बस वो लम्हे मिटा दिये हैं अपनी memory से...

चिढ कर, सबसे झगड कर खुद को कमरे में बंद कर के ये सोचूं कि क्यूं तुम मुझे इतना नासमझ समझते हो कि कभी कोई हंसी या कोई आंसू साझा नहीं करते या कि तुम्हारी लिखी इस बात का printout बिस्तर की सामने वाली दीवर पर चस्पा कर दूं कि; "ऐसा सोचते हुये तुम अकेली नहीं होतीं" जाने ये कहते हुये तुमने मेरी कौन सी सोच के बारे में सोचा होगा!!! ये सोच कर ही मैं मुस्कुरा देती हूं.

क्या करूं और क्या ना करूं जैसे कितने ही असमंजसों के बीच झूलती मैं जाने कौन-कौन से काम निबटाये जा रही हूं.और देखो तो... ये क्या किया मैं ने अपनी बेख़याली में...

तुम्हारी image पर छाई गर्द मैंने अपने उजले दुपट्टे से साफ कर दी है. तुम्हारे लिए ऐसा करने को मेरा भविष्य किस निगाह से देखेगा ये तो नहीं पता मगर मेरे-तुम्हारे अतीत से मेरे 'वर्तमान' ने कभी नफरत नहीं की है... जानते हो ना तुम???

15 comments:

  1. सोच की पींगे ऐसी ही होती हैं...कभी ऊपर तो कभी नीचे...लेकिन आनंद दोनों में आता है

    नीरज

    ReplyDelete
  2. डायरीनुमा पन्ने खुद से बातें करते हैं ... होता है, बिल्कुल ऐसा होता है

    ReplyDelete
  3. :) kya kahoon kuch samajh nahi aa raha.... meri sangat ka thoda asar dikh raha hai... :P

    ReplyDelete
  4. कभी कभी एक सोच इंसान को अकेला नहीं होने देती...और बाकी तो तुमने ऊपर लिख ही दिया है...

    ReplyDelete
  5. गज़ब की बातें .. खुद से भी बोलना जैसे कोई फेंटेसी सी बुनी जा रही हो ... कमाल का लिखा है ...

    ReplyDelete
  6. डायरी के पन्ने सोच को एक नया आयाम देते हैं।
    बहुत अच्छा लगा पढ़ कर।

    सादर

    ReplyDelete
  7. डायरी के पन्ने पे अपने मन की उलझन उकेर दी आपने.....

    ReplyDelete
  8. बहुत खूबसूरती से लिखी है ये पोस्ट ..दिल से निकली हुई ..

    ReplyDelete
  9. यादों की दुनिया में विचरना दिल को सुकून देता है।
    सुंदर लेखन।

    ReplyDelete
  10. सुंदरता से भाव बह आये हैं पन्नों पर...!

    ReplyDelete
  11. Hi.

    Priyatam jiske door hain jaate..
    Har pal yaad unhen wo aate..
    Man ke jhule main peenge ban..
    Bade pyaar se use hilaate..

    Yaad hain aati saari baatain,..
    Hanste din, wo jagti raatain..
    Hothon par muskaan madbhari..
    Aankhon main badal wo laate..

    Apne priyatam ki ek ek baat yaad aana swabbhavik hai.. Aapne bahut hi sundar shabdon main man ki uhapoh ko engit kiya hai..

    Shubhkamnayen..

    Deepak Shukla..

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  13. आपकी ये डायरी किसी दूसरी दुनिया में खींच के ले जाती है ...

    ReplyDelete
  14. अच्छा लिखा है एक एक शब्द ऐसे लग रहे है मानो सीधे ह्रदय से ही निकल के आ रहे हो|
    कभी फुर्सत मिले तो इस नाचीज़ के ब्लॉग पर भी तशरीफ़ ले आएये......
    पता है...
    http://teraintajar.blogspot.com/

    ReplyDelete